आयुर्वेद विवि में चतुर्थ श्रेणी के 84 पदों को आउटसोर्स से मंजूरी

देहरादून(आरएनएस)। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के 84 पदों को आउटसोर्स से मंजूरी दी गई। मंजूरी देने के साथ ही वर्ष 2025 तक इन पदों पर सेवाएं लेने की अनुमति प्रदान की। इस मंजूरी का लाभ सिर्फ उपनल, पीआरडी के उन आउटसोर्स कर्मचारियों को मिलेगा, जिनकी नियुक्ति शासन की अनुमति से हुई है। शासन की ओर से उप सचिव आयुष विभाग गजेंद्र सिंह कफलिया की ओर से चतुर्थ श्रेणी के 84 पदों को आउटसोर्स से भरे जाने की मंजूरी देने का आदेश जारी किया गया। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में आउटसोर्स से कर्मचारी तैनात हैं। इनमें उपनल, पीआरडी के अलावा भी बड़ी संख्या में अन्य कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। इन पदों में से बड़ी संख्या में ऐसे भी कर्मचारी हैं, जिनकी नियुक्ति को शासन से कोई मंजूरी नहीं ली गई है। ऐसी नियुक्तियों को लेकर सेवा विस्तार के आदेश शासन की ओर से नहीं किए गए। शासन के आदेश के बाद सिर्फ 84 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ही फरवरी 2025 तक सेवा विस्तार का लाभ मिल सकेगा।


Exit mobile version