आयुर्वेद विवि : दूसरे दिन भी गेट पर ताला, कक्षाएं और अस्पताल ठप

देहरादून। आयुर्वेद विवि के हर्रावाला परिसर में इंटर्न डाक्टरों एवं छात्रों ने फीस ज्यादा लेने और स्टाइपेंड कम देने के मामले में दूसरे दिन भी मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है। मंगलवार को अस्पताल, प्रशासनिक भवन समेत कक्षाएं बंद करा दी गई है। किसी भी फैकल्टी एवं कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। कई अफसर, डाक्टर, कर्मचारी और सैकड़ों मरीज बाहर खड़े हैं। इंटर्न डाक्टर और छात्र नारेबाजी कर रहे हैं। भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पर तैनात है। सीओ सिटी अनिल शर्मा यहां पहुंचे थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी डीएम से वार्ता कराई जाएगी। लेकिन आंदोलनकारी आयुष सचिव को उनसे वार्ता के लिए आना चाहिए। अखिलेश सिंह, ऐश्वर्य श्रीवास्तव, संस्कृति भाटिया, शीतल, मेघा, अजीत, शिवम ओझा, दीपक यादव, राजीवा प्रजापति आदि नेतृत्व कर रहे हैं। इससे पहले पूरी रात भी उन्होंने यहीं पर धरना दिया। अस्पताल में 200 से ज्यादा मरीज आते हैं, जिन्हें वापस लौटना पड़ रहा है।

ये है मामला
छात्रों ने कहा कि सरकार ने स्टाइपेंड 17000 रुपये कर दिया है, लेकिन यूनिवर्सिटी की ओर से 7500 ही दिए जा रहे हैं। वह पूरा काम अस्पतालों में एमबीबीएस इंटर्न की तरह करते हैं। लेकिन उनसे यह दोहराव क्यों किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्रों का फीस ज्यादा लेने पर आक्रोश है। शुक्रवार को एक कमेटी की बैठक भी हुई थी, लेकिन उनको कुछ नहीं बताया गया छात्रों का कहना है कि उनकी फीस 48000 कर दी गई थी, लेकिन दोबारा से उनसे 120000 जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है।