आवासीय कॉलोनी में देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़

रुद्रपुर। उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा लगातार फल फूल रहा है। राज्य के शहरी इलाकों में स्पा सेंटर और मसाज सेंटर के नाम पर जिस्म का धंधा खूब फल-फूल रहा है, वही मकानों में भी अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाने की खबरें आए दिन सामने आती रहती है। रुद्रपुर के पंतनगर क्षेत्र में किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। कॉलोनीवासियों की शिकायत पर पुलिस ने दबिश दी तो संचालिका सहित महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के पंतनगर क्षेत्र के छतरपुर निकट गायत्री विहार में एक महिला द्वारा किराए पर मकान लिया गया था और उसमें अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाती थी। महिला के घर में संदिग्ध लोगों का आना जाना लगा रहता था जिसकी वजह से कॉलोनी में माहौल खराब हो रहा था। कॉलोनी निवासियों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। रविवार को नोडल अधिकारी सीओ पंतनगर अमित कुमार के नेतृत्व में एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने उस घर पर छापा मारा, तो मौके पर संचालिका सहित महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। छापेमारी के दौरान पुलिस को काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

पुलिस पूछताछ में संचालिका ने बताया कि अधिक पैसे कमाने के लालच में उसने यह कार्य शुरू किया और प्रति ग्राहक से 500 से लेकर ₹1000 कमीशन और काम करने वाली युवतियों से आधा पैसा वसूल करती थी। मौके पर अनैतिक देह व्यापार करते पाये जाने पर संचालिका सहित तीन युवतियों व दो युवकों के विरुद्ध जुर्म धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत थाना पन्तनगर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

चन्दन मण्डल (20) पुत्र खोखन मण्डल निवासी काली नगर जगदीशपुर वार्ड न02 याना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर
विश्वजीत सरकार (22) पुत्र विभास सरकार निवासी कालीनगर जगदीशपुर वार्ड न02 याना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर
पिंकी हाजरा (28) पत्नी संजय हाजरा निवासी ग्राम सुलाटी निमतला पो० दुलाघर थाना सांगराल जिला हावड (कलकता)
अंजली (30) पुत्री सुखई प्रसाद निवासी भमरौला पो० बगवाड़ा थाना रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर
रेनू सरकार (56) पत्नी सुकुमार सरकार निवासी नेता जी नगर वार्ड न0-7 दिनेशपुर जिला ऊधमसिंह नगर (संचालिका) ।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version