28/02/2024
आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों पर हो कार्रवाई
देहरादून(आरएनएस)। भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) ने यूनियन के जिला महामंत्री मोहित भटेजा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कांबोज ने कहा कि मोहित भटेजा को कुछ लोगों ने आत्महत्या के लिए उकसाया है। जिसका उन्होंने अपने सोसाइड नोट और वीडियो में जिक्र किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई से बच रही है। आरोप लगाया कि इस मामले को दबाने का काम किया जा रहा है, जिसे यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी और मोहित को न्याय दिलाकर रहेगी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शीघ्र ही सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर अनूप सिंह, भानू सिंह, बबलू, भगत, ऋतु सैनी, आदि मौजूद रहे।