आत्महत्या के लिए उकसाने में अज्ञात पर केस

रूड़की। तीन दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पति ने अज्ञात पर उसकी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
कोतवाली क्षेत्र एक कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता ने 26 फरवरी की दोपहर को अपने को कमरे में बंद कर लिया था और पंखे से लटक कर फांसी लगा ली थी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। इसमें उसने बताया कि वह बीआरओ हिमाचल प्रदेश में तैनात हैं।
बताया कि पत्नी के निधन की सूचना उस 26 फरवरी को फोन से मिली थी। जब वह घर आया तो पता चला कि पत्नी ने आत्महत्या की है। पीड़ित का कहना है कि उसे संदेह है कि उसकी पत्नी को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया है। दुष्प्रेरणा से प्रभावित होकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।