आत्महत्या करने जा रहे छत्तीसगढ़ के युवक को परिजनों को सौंपा

नई टिहरी। आन लाइन गेम की लत से लाखों रुपये हारने के बाद आत्महत्या के प्रयास करने वाले छत्तीसगढ़ के युवक को मुनिकीरेती पुलिस ने पकड़कर परिजनों के हवाले किया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 22 जुलाई को युवक के पिता ने मुनिकीरेती पुलिस को सूचना दी, कि उनका बेटा लाइव फ्री हास्टल में रुका है। उसका मैसेज आया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। जिस पर तपोवन चौकी के पुलिसकर्मियों ने छानबीन शुरू की। व्यक्ति के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। सीसीटीवी फूटेज में व्यक्ति होटल से बाहर जाते हुये दिखाई दिया। जिसके बाद काफी तलाश के बाद पुलिस ने युवक को बरामद किया। चौकी लाकर पुलिस ने पुछताछ कर परिजनों को भी अवगत कराया। बरामद युवक छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग के थाना वैशाली क्षेत्र के रहने वाले सतनाम सिंह पुत्र जसवीर सिंह ने बताया कि आन लाइन गेम खेलने के चलते वह 15 लाख रुपये हार गया। जिससे काफी कर्ज हो गया। घर वालों का पैसा भी आनलाइन गेम में डुबोया। तनाव के चलते आत्महत्या का मन बनाते हुये पिता को मैसेज भेज दिया। पुलिस ने युवक के परिजनों को छत्तीसगढ़ से बुलाकर बीती शाम युवक को परिजनों के हवाले किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!