आतंकी घुसपैठ रोकेगा कर्णप्रयाग के छात्र का मॉडल

चमोली। वीसी दरवान सिंह नेगी मेमोरियल राजकीय इंटर कालेज के 11वीं के छात्र कमलेश आगरी का मॉडल सीमा पर आतंकी घुसपैठ को रोकने में मददगार साबित होगा। स्कूली प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने के बाद आगरी का मॉडल अब बंगलूरू में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिरकत करेगा। कमलेश आगरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर, सेंसर सिस्टम, रडार, सायरन, लेजर सिस्टम युक्त बार्डर सिक्योरिटी सिस्टम से सीमा पार से होने वाली घुसपैठ की सूचना जवानों को करीब 200 किमी पहले मिल सकेगी। बताया कि इस सिक्योरिटी सिस्टम को स्वचलित हथियार से लैस किया है। जिससे सीमा पर किसी प्रकार के दुस्साहस पर यह स्वयं कमांड करने लगेगा। कमलेश ने अपनी इस मेहनत पर अपने माता पिता और गुरुजनों के सहयोग को बताया है। कमलेश की उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने कमलेश को सम्मानित किया है। कमलेश के सहयोग कर रहे शिक्षक आरएल आर्य, प्रकाश शाह ने बताया कि छात्र के इस मॉडल को एनसीईआरटी, डीआरडीओ, ग्राफिक एरा को वीडियो आदि भेजकर पेटेंट कराने की मांग की गई है। वहीं प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश सती ने कहा कि आगरी की सफलता जनपद एवं विद्यालय के लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय स्तर पर कमलेश का मॉडल देश एवं दुनिया में नाम रोशन करेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version