आश्वासन नहीं जीओ जारी करे सरकार
सफाई कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार व धरना प्रदर्शन रहा जारी
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बेनर तले सफाई कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार व धरना प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जल्द ठोस कदम नहीं उठाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि अब कोरे आश्वासनों से काम नहीं चलेगा। सरकार सफाई कर्मचारियों के हित में काम करना चाहती है तो मांगें पूरी करने के लिए लिखित आदेश जारी करे।
सफाई कर्मचारी 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर हैं और लगातार मांगें पूरी करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन का दौर जारी है। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष राहत मसीह ने कहा कि दूसरे संगठन के पदाधिकारी सफाई कर्मचारियों की मांगें पूरी होने का दावा कर कर्मचारियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। जबकि आश्वासन तो पहले भी मिलते रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि सफाई कर्मी दिन रात तमाम चुनौतियों का सामना कर अपना काम कर रहे हैं। ऐसे में उनके हितों से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और इस मुद्दे को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। शाखा अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय परिसर के बाहर चौक पर कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे व पुतला दहन करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र मंचल, शाखा सचिव मुकेशकुमार,उपाध्यक्ष अजय बन्नू,बांके लाल,अनिल बांगड़ी, सोनू कुमार,सतीश, नाथी राम,सोहन,मीनू घाघट, कमलेश, उर्मिला, चांदनी, संजय सेलवान, गौतम आदि मौजूद थे।