आशाओं की भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नैनीताल। आशा कार्यकर्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के नेतृत्व में मंगलवार को आशाओं ने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन देकर भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने व सुरक्षा की मांग की। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री के नैनीताल दौरे के दौरान भाजपा के नामित सभासद मनोज जोशी व आशा कार्यकत्रियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद आशाओं ने भाजपा नेता के खिलाफ महिलाओं से बदसलूकी के मामले में कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था। इस पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर दी थी। इससे नाराज आशाओं ने डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। आशाओं ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि जल्द भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी। इस दौरान भगवती शर्मा, तुलसी देवी, रमा गैंडा, आशा देवी, बसंती रौतेला, पुष्पा, उमा, हीरा देवी व हेमा ठठोला मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version