आर्य समाज ने धूमधाम से मनाया 100 वां वार्षिकोत्सव

हरिद्वार(आरएनएस)। आर्य समाज बहादराबाद के वार्षिकोत्सव में सोमवार को मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के प्रतिकुलपति महावीर अग्रवाल ने स्वामी दयानंद ने कहा कि वेद का ज्ञान ही भारत को विश्व गुरु बना सकता है। उन्होंने समाज से वेदों की ओर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान समाज हित में काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। समाज हित में काम करने वाले गिरधारी लाल चंदानी, ओमप्रकाश चौहान, बलवंत सिंह, कबूल सिंह बोंगला और मूर्ति देवी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। रतनलाल को मरणोपरांत उनके पुत्र विनोद अग्रवाल, सरोज अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दोनों शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान आर्य समाज के प्रधान तरसेम सिंह चौहान, प्रो. योगेश शास्त्री, मास्टर बलबीर सिंह, वीरेंद्र बोरी, योगेश, शिवकुमार, डॉ. विनोद चौहान, पवन कुमार सिंह,आशुतोष, अरविंद, अजय गोयल आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!