आरसेटी ने दी सारी और दिलमी गांव में महिलाओं को जानकारी

रुद्रप्रयाग। आरसेटी द्वारा ऊखीमठ ब्लॉक के पर्यटक गांव सारी सहित दिलमी गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से स्वरोजगार एवं बैकिंग की जानकारी दी। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के ऊखीमठ ब्लॉक के दूरस्थ गांवों में जाकर ग्रामीणों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक केएस रावत व संस्थान के संकाय सदस्य वीरेन्द्र बर्त्वाल ने ग्राम सारी, दिलमी में जागरूकता कार्यक्रम से गावों में राष्ट्रीय आजिविका मिशन में बने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया। महिलाओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, रिंगाल प्रोडेक्ट, बैग निर्माण, डेयरी, मशरूम उत्पादन, जूट प्रोडक्ट निर्माण कार्य धूप, अगरबत्ती, निर्माण, साफ्ट टावइ मेकिंग, अचार, पापड़, फूड प्रोसेसिंग, उद्यानीकरण, फल, फूलों की खेती, मेडिसन प्लांट, सब्जी उत्पादन , मौन पालन, सिलाई, ब्यूटीपॉलर आदि में निशुल्कः प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय शुरू करने की जानकारी दी गई। इस मौके पर एनआरएलएम ऊखीमठ के बीएमएम मनोज कोठारी, आरसेटी संस्थान के संकाय सदस्य वीरेन्द्र बर्त्वाल, ग्राम प्रधान सारी मनोरमा देवी, जसबीर सिंह, शम्भू प्रसाद नौटियाल, स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष पूनम नौटियाल, लक्ष्मी देवी, प्रीति नौटियाल आदि मौजूद थे।


Exit mobile version