आपसी झगड़े में नेपाली मजदूर ने की साथी की हत्या

बागेश्वर। बागेश्वर में एक साथ काम कर रहे नेपाली मजदूर में किसी बात को लेकर झगडा हो गया। झगड़े इतना बढ़ गया कि मजदूर ने अपने साथी युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त सामान को बरामद किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को अल्मोड़ा निवासी नवीन भट्ट ने थाना कपकोट में तहरीर दी कि प्रवीन सिंह के मकान पर किराए में रह रहे उसके मजदूर बुद्धि राम और प्रकाश नेपाली के बीच 16 जनवरी की सायं को किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। जिसमें प्रकाश नेपाली द्वारा बुद्धि राम की हत्या की गई। बता दें कि दोनों मजदूर नेपाल के रहने वाले हैं।

शिकायत के आधार पर थाना कपकोट में प्रकाश नेपाली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की विवेचना उ.नि. प्रहलाद सिह चौकी प्रभारी रीमा के सौंपी गयी। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी प्रकाश नेपाली को मुनार से गिरफ्तार किया गया और हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की फन्टी, घन, चाकू व अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!