आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों के लिए 20 करोड़ मिले

देहरादून। आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए 20 करोड़ जारी कर दिए गए हैं। सात जिलों को दो-दो करोड़ और छह जिलों को एक-एक करोड़ का बजट दिया गया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने क्षतिग्रस्त स्कूलों की जल्द मरम्मत कराने के निर्देश विभागीय अफसरों को दिए हैं। सरकार ने राज्य मोचन निधि से विद्यालयी शिक्षा विभाग के लिये 30 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति दी है। पहले चरण में 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसमें टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले को 2-2 करोड़, देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चंपावत, बागेश्वर को एक-एक करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।
इससे प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों, चारदीवारी, खेल मैदान, शौचालय और अन्य संपत्ति का पुनर्निर्माण और मरम्मत की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारियों को मार्च 2026 तक शिक्षा महानिदेशक को उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए सभी जिलों को बजट उपलब्ध करा दिया गया है। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों की मरम्मत का काम शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि ऐसे स्कूलों में सुरक्षित माहौल में कक्षाओं का संचालन जल्द शुरू किया जा सके। – डॉ धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड