आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी : श्रीनगर पुलिस ने बुधवार को एक युवती की तहरीर पर अभियुक्त विवेक कुमार को L.B.S. कॉलोनी मसूरी से गिरफ्तार किया है। युवती ने कोतवाली श्रीनगर में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट में कहा था कि विवेक कुमार पुत्र राम जी निवासी L.B.S. अकादमी मसूरी जनपद देहरादून ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर गाली गलौच व उसे जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट आधार पर कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी रेणुका देवी ने महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बुधवार को अभियुक्त विवेक कुमार को L.B.S. कॉलोनी मसूरी से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा। फिलहाल पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रही है।
पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के साथ कांस्टेबल नागरिक पुलिस शिवानन्द शामिल थे।

शेयर करें..