28/10/2022
आपत्तिजनक पोस्ट भेजने के मामले में अज्ञात पर केस दर्ज
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया ईस्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट भेजने के मामले में अज्ञात के खिलाफ 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है। मौहल्ला विजय नगर निवासी मुकेश असवाल पुत्र दिगम्बर पाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि उसका भाई दिल्ली में नौकरी करता है। उसकी व उसके भाई की ईस्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है। जिससे उसकी पढ़ाई व भाई की नौकरी करने में दिक्कत आ रही है। और परिवार की छवि धूमिल हो रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।