मेहलचौंरी मेले में कुमांऊनी गीतों की रही धूम

चमोली। मेहलचौंरी के खेल मैदान लोक संस्कृति एवं कृषि विकास मेले में शुक्रवार की संध्या कुमांऊनी लोक गायक इंदर आर्य एवं बेबी प्रियंका के नाम रही। लोक गीतों की शुरूवात है ‘नंदा माई’ गीत से हुयी। उसके बाद ‘बोल हीरा बोल’ तथा ‘लोड़ा चंदरा’ पर दर्शक जम कर थिरके। इससे पूर्व विद्यायलों की झांकियों ने गंगा पब्लिक स्कूल पहले, केबीएस सदन दूसरे तथा राआइंका मेहलचौंरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वही ममंदलों में बिसराखेत पहले, मंदिर समिति दूसरे तथा थाला एवं माईथान संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा,स्टाल प्रर्दशन में शिक्षा विभाग पहले, भरसार विवि दूसरे तथा महिला सशक्तिकरण माईथान तीसरे स्थान पर रहा।लोक गीत में राआइंका मेहलचौंरी पहले, केबीएस सदन दूसरे तथा विद्यामंदिर ने तीसरा, प्राथमिक वर्ग आगरचटटी प्रथम, गंगा पब्लिक स्कूल दूसरे तथा राप्रावि सिमली तीसरे स्थान पर रहा। महिलाओं की रस्सा कस्सी में बिसराखेत एवं हरसारी के बीच फाइनल मुकाबला होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने मेले को दो लाख की राशि के साथ ही प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों को 20- 20 हजार तथा ममंदलों को जरूरत के अनुसार सामाग्री देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रमुख शशि सोरियाल, मेला अध्यक्ष सुरेश कुमार,प्रमुख चौखुटिया किरन बिष्ट, गिरीश डिमरी, एचएस रावत, अवतार पुण्डीर, केएस कंडारी, एचएस बिष्ट, जेएस रावत, रेवती बिष्ट, पृथ्वी बिष्ट, केदार नेगी, विरेन्द्र टम्टा, सुरेन्द्र रावत, गोर्वधन प्रसाद, लीलाधर जोशी, प्रेम जोशी, दिगंबर नेगी आदि मौजूद रहे।


शेयर करें