आपातकाल की बरसी पर भाजपा ने मनाया काला दिवस
अल्मोड़ा। आपातकाल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी ने काला दिवस मनाया इस दौरान इस घटना को याद करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जाहिर किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारत के इतिहास में हमेशा काले दिवस के रूप पर याद किया जाएगा। इस दिन देश के ऊपर आपातकाल थोपा गया था।
अल्मोड़ा में आपातकाल की बरसी पर वर्चुअल विचार गोष्ठी के माध्यम से पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि आज का दिन याद दिलाता रहेगा कि किस तरह कांग्रेस ने अपनी सरकार बचाने के लिए मनमानी करते हुए देश के ऊपर आपातकाल थोपा। और आज ही के दिन देश में इमरजेंसी लागू की थी जिसके बाद तमाम तरह के उत्पीड़न देश के नागरिकों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के ऊपर हुए। उन्होंने कहा कि इतिहास का यह काला दिन हमेशा याद दिलाता है कि कांग्रेस की दमनकारी नीति के तहत लोगों के दिलों में डर पैदा किया गया और अपनी सरकार बचाने के लिए मनमानी की गई ऐसे मौके पर आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले लोगों को देश कभी नहीं भूलेगा।