आंदोलनकारियों के सपने साकार कर रही सरकार : सीएम

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस पर कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप ही उत्तराखंड राज्य बना। आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार अग्रसर है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड युवावस्था में है। 2025 तक उत्तराखंड को सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!