आंदोलन की तैयारी में पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन

देहरादून(आरएनएस)।   उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने सितंबर 2024 में अपर मुख्य सचिव कार्मिक के साथ बैठक में मिले आश्वासनों के पूरा न होने पर नाराजगी जताई। 16 फरवरी को होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार होगी। महामंत्री अशोकराज उनियाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डिप्लोमा फार्मासिस्ट के जो पद कम किए गए हैं, उन्हें पहले की तरह यथावत रखा जाए। ग्रामीण विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी की पदोन्नति पर लगाई रोक को हटाकर जल्द पदोन्नतियां की जाएं। कोरोना काल में कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिकों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए।
कहा कि अभी तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 2400 ग्रेड वेतनमान और राजकीय वाहन चालक संघ को 4800 ग्रेड वेतनमान समेत पदोन्नतियों में शिथलीकरण का लाभ देने का आदेश नहीं हो पाया है। गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को भी अभी तक दूर नहीं किया जा रहा है। ओपीडी, जांचों की भी कैशलेस व्यवस्था को तत्काल लागू कराया जाए। इन तमाम मांगों के निस्तारण को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!