आम आदमी का बजट बिगाड़ रही सब्जियां

देहरादून। त्योहारी सीजन में भी आलू-प्याज के दाम काबू में नहीं आ रहे हैं। मांग में इजाफा हो रहा है, लेकिन आवक लगातार घट रही है। ऐसे में आम सब्जियां भी आम आदमी का बजट बिगाड़ रही हैं। दरअसल, बड़ी मंडियों से पर्याप्त माल न मिल पाने के कारण देहरादून में अक्सर त्योहारी सीजन में सब्जी की आवक घट जाती है। पिछले काफी समय से दून में फल-सब्जी के दाम चढ़े हुए हैं। खासकर आलू-प्याज और टमाटर गरीब की पहुंच से बाहर बने हुए हैं। दीपावली के बाद इनके दाम घटने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। फिलहाल दून में फुटकर के भाव कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर में महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश से प्याज की फसल को खासा नुकसान पहुंचा था। इसका नतीजा यह हुआ कि देशभर की सब्जी मंडियों में प्याज की उपलब्धता घट गई। इसके बाद से ही प्याज के दाम बढ़े हुए हैं। फिलहाल दून की निरंजनपुर सब्जी मंडी में पाच सौ कुंतल से भी कम प्याज रोजाना पहुंच पा रहा है, जबकि सामान्य दिनों में यह आवक एक हजार कुंतल से अधिक रहती है। अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं। इससे आम आदमी की जेब पर त्योहारी सीजन में अतिरिक्त भार पड़ रहा है। दून में नासिक से प्याज की आपूर्ति शुरू तो हो गई है, लेकिन बेहद कम मात्रा में प्याज मिल पा रहा है। इसके अलावा अलवर से भी प्याज मंगाया जा रहा है। हालाकि, अलवर का प्याज गुणवत्ता में नासिक से कमतर है।
दून में सब्जियों के दाम (रुपये प्रति किलो में)
सब्जी, थोक, फुटकर
प्याज, 35-40, 50-70
आलू, 35-40, 50-60
टमाटर, 28-32, 40-50
बीन्स, 30-35, 45-60
मटर, 50-70, 80-100
शिमला मिर्च, 30-40, 50-60