आक्रोशित ठेली व्यापारियों ने किया पालिकाध्यक्ष का घेराव

विकासनगर। मुख्य बाजार से फल और सब्जी की ठेलियां हटाए जाने से आक्रोशित ठेली व्यापारियों ने सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष का घेराव कर अपना आक्रोश जताया। व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष शांति जुवांठा को बताया कि बाजार से ठेलियां हटाने के बाद उन्हें रोजगार शुरू करने के लिए उपयुक्त जगह मुहैया नहीं कराई जा रही है, जिससे उनके सामने परिवार के पालन पोषण का संकट पैदा हो गया है।व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन ने करीब एक माह पहले मुख्य बाजार से फल और सब्जी की ठेलियां हटा दी थीं, लेकिन अभी तक ठेली लगाने के लिए उपयुक्त जगह मुहैया नहीं कराई गई है, जिससे वे अपना व्यापार शुरू नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले प्रशासन की ओर से कैनाल रोड पर ठेली लगाने के लिए जगह चिह्नित की गई, लेकिन कैनाल रोड पर इन दिनों छोटे यात्री वाहन और लोडर खड़े हो रहे हैं। इससे वहां ठेली लगाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। साथ ही आबादी से दूर होने के कारण कैनाल रोड पर व्यापार मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन बाजार से बड़े व्यापारियों का अतिक्रमण हटाने के बजाय छोटे व्यापारियों को साजिश के तहत बेरोजगार कर रहा है। व्यापारियों ने मांग की है कि पालिका प्रशासन को पीठ बाजार के साथ ही सहारनुपर बस अड्डे पर ठेली लगाने के लिए जगह मुहैया कराई जानी चाहिए, जिससे कि व्यापार को नुकसान न हो। घेराव करने वालों में अरविंद शर्मा, लल्लन सिंह, बृजेश, अनवर, महफूज, शाहिद, फारुख, फईम, वसीम, नईम, लाल बाबू, विकास, अभिषेक, नूर अहमद, ईनाम, असलम आदि शामिल रहे।


Exit mobile version