आजीविका मिशन से गांवों में मिलेगा बीमा का लाभ
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड के ग्रामीणों को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने, सुरक्षा प्रदान करने को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएसआरएलएम) बीमा कराएगा। इसके लिए यूएसआरएलएम ने अवीवा इंडिया के साथ करार किया है। अवीवा इंडिया के साथ हुए करार के दौरान यूएसआरएलएम के सीईओ आईएएस मनुज गोयल ने बताया कि उत्तराखंड के ग्रामीण परिवारों को सशक्त करने की दिशा में ये महत्वपूर्ण कदम है। स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और बैकिंग सखियों को बीमा वाहक और वेलनेस एडवाइजर के रूप में प्रशिक्षण देते हुए अवसर प्रदान किए जाएंगे। अवीवा इंडिया उन्हें अपनी आजीविका में सुधार के साथ साथ अपने समुदायों में सार्थक योगदान में भी सक्षम बनाएगी। उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर ग्रामीण परिवार बीमा के माध्यम से वित्तीय रूप से सुरक्षित बने। इससे सही अर्थों में उनका जीवन समृद्ध होगा और गांवों में सुधार आएगा। कहा कि आसानी से पहुंच में आने वाले किफायती बीमा उत्पादों को विकसित करने पर भी फोकस किया जाएगा। ताकि ग्रामीण आबादी की जरूरतों को पूरा किया जा सके। अवीवा इंडिया के सीईओ, एमडी असित रथ ने कहा, “यूएसआरएलएम के साथ यह साझेदारी जागरूकता बढ़ाने, पहुंच बढ़ाने और उत्तराखंड के लोगों के लिए किफायती बीमा समाधान उपलब्ध कराने के हमारे प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। जमीनी स्तर पर बीमा वाहक के रूप में महिलाओं को नियुक्त करके, उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। राज्य में बीमा की उपलब्धता को बढ़ाया जाएगा। इसके माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि गुणवत्तापूर्ण बीमा उत्पादों तक लोगों की बेहतर पहुंच हो। उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।