आजाद समाज पार्टी के जिला संगठन मंत्री पर मुकदमा

हरिद्वार। आजाद समाज पार्टी की रैली में नहीं जाने पर जिला संगठन मंत्री ने गांव के ही एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। युवक ने संगठन मंत्री के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी तरफ संगठन मंत्री ने भी युवक की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना 12 दिसंबर की सुबह की है। आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रुड़की में रैली कर रहे थे। कार्यकर्ता लोगों को रैली में जाने के लिए इकट्ठा कर रहे थे।  अमान निवासी अत्मलपुर बोंगला ने कहा कि हरिद्वार जाने के लिए वह अपने गांव की पुलिया से निकल रहा था। तभी पुलिया पर गांव के ही आजाद समाज पार्टी संगठन मंत्री ने उसे रोक लिया। शिकायकर्ता का आरोप है कि उसे 12 दिसंबर को रुड़की में हुई आसपा की रैली में जाने को वह बहस कर जोर जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपी संगठन मंत्री ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने मंत्री आरोपी पर लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप लगाया। झगड़ा बढ़ने पर आसपास के लोगों ने बीचबचाव कराया। शिकायकर्ता का आरोप है कि आरोपित ने पार्टी को वोट नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि  अमान निवासी अत्मलपुर बोंगला की शिकायत पर  आजाद समाज पार्टी के जिला संगठन मंत्री नईम निवासी अत्मलपुर बोंगला के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।


Exit mobile version