आग पीड़ितों से मिले विधायक किशोर

नई टिहरी(आरएनएस)। चंबा ब्लॉक रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगने से झुलसे कारीगरों से टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने शनिवार को मुलाकात कर हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को पीड़ित लोगों को बेहतर ट्रीटमेंट देने को कहा। विगत दिवस चंबा ब्लॉक रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक आग लग गई थी। जिसमें तीन कारीगर वीर सिंह कठैत पुत्र प्रेम सिंह निवासी किरगीणी, अनिल ममगाईं पुत्र रतनमणी निवासी रानीचौरी और गजेंद्र सिंह नेगी पुत्र कुंवर सिंह निवासी कुडी गांव झुलस गये थे। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को विधायक किशोर उपाध्याय ने अस्पताल आग पीड़ितों से मुलाकात कर हालचाल जानते हुए कहा कि यदि इलाज के लिए मदद की जरूरत पड़ी, तो पीड़ितों की पूरी मदद करेंगे। अस्पताल प्रबंधन से बात करते हुए प्रभावितों को बेहतर ट्रीटमेंट देने को कहा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल आग प्रभावित खतरे से बाहर हैं।