Site icon RNS INDIA NEWS

आग लगने से कोलकाता में फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का गोदाम जलकर राख, कोई हताहत नहीं

कोलकाता (आरएनएस)। दक्षिण कोलकाता के कुदघाट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें फिल्म निर्माण कंपनी एस्के मूवीज का गोदाम जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल की 15 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग लगने से एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
मौके पर मौजूद दमकल अधिकारी ने कहा, भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण आग के तेजी से फैलने की आशंका थी। हमें आग के बेस तक पहुंचने में शुरुआती कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि गोदाम का मैन एंट्री प्वाइंट लोहे की छत के गिरने के बाद अवरुद्ध हो गया था। हालांकि, हमारे जवानों ने गैस कटर से छत को काटकर जल्द ही रुकावट को दूर कर लिया।
राज्य के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बासु और राज्य के बिजली, खेल और युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास, जो तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक भी हैं, मौके पर पहुंचे। एस्के मूवीज के मालिक अशोक धानुका भी पहुंचे।
सुजीत बासु ने कहा, आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है। सौभाग्य से, आग ऐसे समय लगी जब गोदाम के अंदर कोई नहीं था और इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।


Exit mobile version