
चमोली। आदिबदरी तहसील के कई गांवों की बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे है। यहां निगम ने कोई कर्मी तैनात नहीं किया है। ऐसे में छोटे से फॉल्ट पर भी कई दिनों का समय लगता है। ग्रामीणों ने जल्द क्षेत्र में लाइनमैन सहित अन्य कर्मियों की व्यवस्था करने की मांग की है। तोप गांव निवासी और पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह सगोई ने कहा कि उनका मुर्गी पालन का स्वरोजगार है। लेकिन क्षेत्र में कई दिनों तक बिजली गुल होने से समस्या होती है। सगोई ने कहा कि आदिबदरी, खाल, चांदपुरगढ़ी, तोप, सेम सहित आस पास के कई गांवों में ऊर्जा निगम ने कोई कर्मी तैनात नहीं किया है। बताया कि यहां लाइनमैन के सेवानिवृत्ति के बाद कोई भी कर्मी नहीं है। ऐसे में यहां छोटी दिक्कत होने पर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने जल्द यहां लाइनमैन सहित अन्य कर्मियों की तैनाती की मांग की है। दूसरी ओर ऊर्जा निगम के प्रभारी अवर अभियंता मुनीष कुमार का कहना है कि निगम में 11 लाइनमैनों के पद कांट्रेक्ट पर निकाले हैं। जल्द ही आदिबदरी सहित अन्य जगह लाइनमैन और मीटर रीडरों की तैनाती कर दी जाएगी।


