आदिबदरीनाथ के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

चमोली। मकर सक्रांति के अवसर पर रविवार को आदिबदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान आदिबदरीनाथ के श्रृंगार दर्शन किए।आदिबदरी नाथ के कपाट साल भर में केवल एक माह पौष माह के लिए बंद रहते हैं। पौष माह की सक्रांति को बंद होने के बाद मकर सक्रांति को विधि विधान कपाट खोले जाते हैं। रविवार को सुबह पांच बजे मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल ने सर्वप्रथम आदिबदरी नाथ को सप्तसिंधु के जल स्नान कराया फिर उनका क्रीट, मुकुट, छत्र, पीत वस्त्र, फूलों के हारों व रोली कुमकुम से श्रृंगार किया और फिर श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले। उसके बाद भगवान को फल-फूल दूध घृत का भोग लगाया और पंच ज्वाला आरती उतारी। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान आदिबदरीनाथ के श्रृंगार दर्शन किए।

शेयर करें..