आढ़ती के कई लाख के चावल हड़पे, मुकदमा दर्ज  

हरिद्वार। चावल की खेप लेकर उसका भुगतान न करने के आरोप में एक आढ़ती ने कोर्ट के आदेश पर हरियाणा के दो सगे भाईयों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में मैसर्स निहाल चंद एंड कंपनी के स्वामी हेमंत ने बताया कि वह पेशे से आढ़ती है। वर्ष 2018 में उससे राजेश और उसके भाई सुनील निवासीगण हरियाणा ने संपर्क करते हुए बताया कि वह सुभाष राईस एंड जरनल मिल्स नडाना रोड तरावडी जिला करनाल हरियाणा के स्वामी है। उन्होंने उसे 3.84 लाख के 320 कट्टे चावल का ऑर्डर दिया। भरोसा दिलाया कि माल पहुंचने पर भुगतान कर दिया जाएगा लेकन ट्रक का किराया अदा करने के बाद उन्होंने 3,68,700 का चेक दे दिया। आरोप है कि जब उन्होंने बैंक में चेक किया तो वह बाउंस हो गया। आरोप है कि कई दफा मांगने पर भी उनकी रकम नहीं लौटाई गई और हत्या की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी राजेश एवं सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


Exit mobile version