तहसील दिवस पर 17 शिकायतें दर्ज, एक का भी समाधान नहीं

रुड़की। भगवानपुर में उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस पर कुल 17 शिकायतें आईं। जिनमें से मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो पाया। संबंधित अधिकारियों को 10 दिन में निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को भगवानपुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में उप जिला अधिकारी ने पिछले तहसील दिवस में आई शिकायतों की समीक्षा की गई। साथ ही तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें जमीनों की पैमाइश, ऊर्जा निगम से संबंधित, राशन वितरण, पीडब्ल्यूडी तथा स्वास्थ्य से संबंधित आई। तहसील दिवस में कुल 17 शिकायतें आई। जिसमें उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि 10 दिन के दौरान सभी शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Exit mobile version