आढ़ती के खाते से 50 हजार निकाले

रुड़की।  आढ़ती को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने खाते से पचास हजार रुपये निकाल लिए। ठगों ने गूगल पे पर भुगतान करने का झांसा दिया था। रामनगर निवासी अनुज मेहंदीरत्ता का चायपत्ती का थोक का कारोबार है। सोमवार दोपहर उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह चायपत्ती का कारोबारी है और उसे सौ किलो चायपत्ती चाहिए। फोन करने वाले ने कहा कि वह भुगतान गूगल पे से करेगा। इसके बाद कारोबारी ने अपनी पत्नी को उस नंबर पर फोन करने को कहा। पत्नी ने फोन किया तो साइबर ठग ने झांसे में लेकर पचास हजार रुपये निकाल दिए। खाते से पैसे कटने का मैसेज आने पर ठगी का अहसास हुआ। इंस्पेक्टर गंगनहर एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर आने पर जांच की जाएगी।


Exit mobile version