अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने में पति पर केस
रुड़की। महिला ने पति पर जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के साथ ही अपने जेठ और दो ननदों पर धमकाकर चुप कराने का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करने पर महिला ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र की युवती ने पिछले दिनों पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मई 2020 में उसका निकाह कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। आरोप लगाया कि निकाह के बाद से ही उसका पति उस पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। मना करने पर पति ने जबरन उसके साथ अप्राकृतिक तरीके से यौन संबंध बनाए। उसने अपने जेठ और दोनों ननदों को बताया और पति को समझाने को कहा तो तो उन्होंने उसे डांट डपटकर चुप करा दिया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने महिला के पति शहराज, जेठ बाबू हसन और ननद साजिया तथा चांदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मुकदमे की विवेचना कराई जा रही है।