आदर्शग्राम में दो पक्षों के बीच मारपीट
ऋषिकेश। आदर्श ग्राम निवासी एक युवक ने पांच लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल करने को लेकर पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी तहरीर देकर कई आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक आदर्शग्राम, ऋषिकेश निवासी युवक ने तहरीर में बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले अमलेश, रजत, रंजन, महेंद्र और मृत्युंजय से कहासुनी हुई। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज की, तो उसका विरोध किया, जिस पर सभी मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयाग किया। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं, इसी मामले में दूसरे पक्ष से अमलेश गुप्ता ने भी राजकुमार पुत्र रामलाल निवासी आदर्शग्राम, ऋषिकेश पर गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की धरपकड़ कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।