आबकारी विभाग ने पकड़ी पचास पेटी देशी शराब

देहरादून(आरएनएस)। चुनाव के लिए अवैध शराब की रोकथाम की चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग ने नेहरूग्राम स्थित एक घर से पचास पेटी देशी शराब पकड़ी। ये शराब वहां गोदाम बनाकर छिपाई गई थी। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि नेहरूग्राम में एक गोदाम में अवैध शराब की सूचना मिली थी। जिस पर ऋषिकेश क्षेत्र की आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, गोविन्द सिंह,अंकित कुमार और आशीष की टीम बनाकर कार्रवाई के लिए भेजी गई थी। टीम को वहां बताए गए घर में अंदर गोदाम मिला। जिसमें जाफरान ब्रांड की देशी शराब की 50 पेटियां बरामद हुई। मौके से एक अभियुक्त आभास निवासी रिंग रोड जोगीवाला को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से लायी गई और कहां भेजी जानी थी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version