आबकारी निरीक्षक से अभद्रता, जान से मारने की धमकी

देहरादून(आरएनएस)। शराब के एफएल-टू गोदाम में एक व्यक्ति ने प्रभारी आबकारी निरीक्षक से अभद्रता कर ली। आरोप है कि व्यक्ति ने शराब नहीं देने पर निरीक्षक को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी और निर्वाचन कार्य में बाधा डालने समेत विभिन्न धाराओं में मुदकमा दर्ज किया है। रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि प्रभारी आबकारी निरीक्षक नीलम राणा ने तहरीर दी कि रविवार को वो डांडा लखौंड में एफएल-टू गोदाम में थीं। इस दौरान पंकज बड़वाल वहां पहुंचा। उसने निर्गम और एफएल-36 पास दिए बिना ही कुल्हाल कुंजा के एक ठेके के लिए शराब की मांग की। इनकार करने पर आरोपी ने उनके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। आरोप है कि शराब नहीं देने पर आरोपी ने मारपीट की धमकी दी। फोन कर उसने कुछ लोगों को गोदाम पहुंचने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपना वाहन मुख्य गेट पर खड़ा कर दिया और सरकारी काम में बाधा पैदा की। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति न तो आबकारी अभिलेखों में लाइसेंसी के रूप में दर्ज है और न अधिकृत प्रतिनिधि है। पुलिस ने तहरीर के अधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।