देर रात ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत का माहौल

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शनिवार की देर रात गांव के एक युवक ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है प्रधान की हत्या की सूचना मिलते ही बेरीना क्षेत्र से सिविल और राजस्व पुलिस के साथ ही उप जिला अधिकारी भी गांव पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और हत्यारोपी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात बेरीनाग विकासखंड के पुरानाथल क्षेत्र के माछी खेत के ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह डांगी 52 वर्ष को गांव के ही एक युवक नीरज सिंह ने एक नाली बंदूक से गोली मार दी, बताया जा रहा है कि हत्या आरोपी नीरज बंदूक को ग्राम प्रधान के बड़े भाई राजेंद्र सिंह के घर से चुरा कर लाया था। उधर सनसनीखेज वारदात के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है विकासखंड मुख्यालय मैं घटना की सूचना पहुंचते ही उप जिलाधिकारी बेरीनाग पूरे दलबल के साथ गांव पहुंचे हैं फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है।