04/08/2020
आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त
रुडकी। श्यामनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बिजली के सभी उपकरण फुंक गए। इसके अलावा बगल के घर में भी बिजली के सभी उपकरण फुंक गए। तेज हवा के साथ सोमवार देररात बारिश के साथ श्यामनगर में आकाशीय बिजली गिरी। कालोनी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह कमरे में सोया था। इसी बीच रात के ढाई बजे जोर का धमाका हुआ। बताया कि धमाका इतनी जोर का था कि कुछ ही देर में आसपास के लोग इक_ा हो गए। बताया कि कमरे में धमाका होते ही पूरे मकान में धुंआ हो गया। बहुत देर तक कुछ नहीं दिखा। धमाके के दौरान मकान की छत में बड़ा छेद हो गया। इतना ही नहीं घर का टीवी, फ्रीज, बिजली की फिटिंग और अन्य कई सामान जलकर राख हो गए। उनके बगल में रहने वाले सावन के घर में लगे एसी, एलईडी टीवी, फ्रीज, पंखे और अन्य कई विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए।