24/07/2021
अर्की मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी
आरएनएस सोलन (कुनिहार): शनिवार सांय कुनिहार के समीप अर्की मार्ग पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि कार में सवार पांचों लोग सुरक्षित थे अन्यथा जिस जगह कार गिरी है कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 4:35 बजे के आसपास कुमाहरहट्टी से एक कार किसी शादी समारोह से आ रही थी व उन्हें घुमारवीं जाना था। जैसे ही कार कुनिहार पुराना बस स्टैंड से अर्की मार्ग पर करीब 200 मीटर आगे गई कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार को गहरी खाई में लुढ़कते हुए किन्ही स्थानीय लोगो ने देख लिया व जिन्होंने तुरन्त स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। व मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने स्वयं ही गहरी खाई में उतरकर घायलों को गहरी खाई से निकालने का कार्य शुरू कर दिया। मौके पर स्थानीय थाना पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। घायलों में चालक सुरेश कुमार सपुत्र भाग सिंह गांव स्नोर बिलासपुर, प्रीतम सिंह सपुत्र कांसी राम मलोट विलासपुर, गंगा राम सपूत स्व नाथू राम गांव पलथी बिलासपुर,, श्याम लाल सपुत्र हरिराम गांव ननावा बिलासपुर, सुरेश कुमार सपुत्र पुरषोत्तम गाँव ननावा बिलासपुर को पुलिस द्वारा स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया। डीएसपी सोलन रमेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि कुनिहार में एक विवाह समारोह से आ रही कार खाई में गिर गई है। उसमें सवार पांच लोग घायल हुए है, जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय चिकित्सालय कुनिहार में करवाया गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही जारी है।