परिवार से मारपीट, सात पर मुकदमा

हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में घर में घुसकर एक परिवार की पिटाई कर दी गई। पीड़ित महिला ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के मोहल्ला कोटरावान की रहने वाली बुजुर्ग महिला असगरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने घर के पास ही एक मकान खरीदा है। वह आजकल उसकी मरम्मत करा रही है। आरोप है कि उससे रंजिश रखने वाले पड़ोसी नदीम, सलमी, तसलीम, शोभी, फैमिदा उसके घर में घुस आए। उन्होंने उससे और उसकी बेटी नुसरत से मारपीट की, परिवार के बच्चों को भी नहीं बख्शा। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए मरम्मत का कार्य बंद कर देने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी नदीम, सलीम, तसलीम, शोभी, फैमिदा निवासीगण मोहल्ला कोटरावान एवं दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!