
उत्तराखंड में सोमवार को 336 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 लोगों की मौत हुई है 504 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं अब वर्तमान में केवल 5527 एक्टिव केस रह गए हैं कुल राज्य का आंकड़ा 58360 हो गया है जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 51486 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़ कर 88 फ़ीसदी हो गया है अभी 14554 जांच रिपोर्ट ऐसी है जिनका आना अभी बाकी है।
जिलेवार कोरोना का हाल आप नीचे देख सकते हैं। देहरादून – 84 पौड़ी – 82 चमोली – 62 नैनीताल – 25 यूएसनगर – 19 उत्तराकाशी – 18 हरिद्वार – 16 पिथौरागढ़ – 10 रुद्रप्रयाग – 08 चंपावत – 04 बागेश्वर – 04 टिहरी – 03 अल्मोड़ा – 01