अवैध खनन में तीन स्टोन क्रशर सील
हरिद्वार। अवैध खनन की शिकायत पर डीएम विनय शंकर पांडेय के आदेश पर एसडीएम ने छापेमारी करते हुए तीन स्टोन क्रशर को सील कर दिया है। तीनों प्लांटों की पैमाइश कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बाड़ीटिप क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। अवनी स्टोन क्रशर में गहरा गड्ढा मिला है, जो करीब ढाई मीटर गहरा और 20 मीटर लंबा था। गोमुख व एसएस स्टोन क्रशर को प्लांट स्वामी की ओर से बुग्गियों से माल लिया जा रहा था। मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। पैमाइश किये जाने ऑनलाइन पोर्टल में दर्शित उपखनिज की मात्रा और मौके पर मिले उपखनिज में अंतर मिला है। तीनों स्टोन क्रशरों को सील कर दिया है। परिसर में पाए गए माल की नाप करके आरोपियों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि यदि कोई भी स्टोन क्रशर स्वामी बुग्गी से माल लेता है और पकड़ा जाता है तो सम्बंधित स्टोन क्रशर के खिलाफ अवैध खनन की कार्रवाई की जाएगी और प्लांट की आईडी बंद कर दी जाएगी।