चौक पर आंबेडकर की मूर्ति लगाने पर केस

हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के औरंगाबाद गांव के चौक पर बिना अनुमति डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने चौक के बीचों-बीच प्रतिमा लगा दी थी। हंगामे के बाद एसडीएम ने मूर्ति को हटवाया था। रोशनाबाद से बिहारीगढ़ तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी बीच औरंगाबाद गांव में मंगलवार की रात सड़क के बीचों-बीच कुछ ग्रामीणों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगा दी थी। इसको लेकर कुछ ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायत की थी। प्रतिमा को हटाने के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कीर्ति वर्धन नेगी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिडकुल थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने इसकी पुष्टि की है।