जल संस्थान ने चलाया अभियान, 30 कनेक्शन काटे

रुड़की। बकाया बिल और अवैध कनेक्शन को लेकर जल संस्थान ने अभियान चलाया है। बिल जमा नहीं करने पर 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं, जबकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 70 अवैध कनेक्शन पकड़े गए। बकाया वसूली को लेकर जल संस्थान ने मोर्चा संभाला है। 31 मार्च तक 3.50 करोड़ की वसूली करनी है। गुरुवार को अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम काशीपुरी, गुलाब नगर, सती मोहल्ला, आजाद नगर और राम नगर में ऐसे उपभोक्ताओं के घर पर पहुंची, जिन्होंने बिल अदा नहीं किया था। तीस उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। कनेक्शन कटने के दौरान कई नेताओं ने फोन अधिकारियों को घुमाने शुरू कर दिए, लेकिन किसी की सिफारिश काम नहीं आई। इसके अलावा 70 अवैध कनेक्शन भी काटे गए। ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। अभियान में संजय शर्मा, जय कुमार, चमन लाल, जोगिंदर, तहसीन राजा, लक्ष्मण और रविंद्र आदि शामिल रहे।