छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

चम्पावत। जीजीआईसी चम्पावत में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत कराटे प्रशिक्षण का शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। प्रधानाचार्य भुवनेश्वरी फोनिया ने बताया कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और आत्मरक्षा के लिए दो माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें विद्यालय की छठी से बारहवीं तक की 45 छात्राओं को कोच दीपक अधिकारी और जतिन जोशी प्रशिक्षण दे रहे हैं। आत्मरक्षा शिविर का समापन 31 मार्च को होगा।