31/01/2023
बैंक में बुजुर्ग के थैले से 50 हजार चोरी
रुड़की। बैंक में पैसे जमा करते समय बुजुर्ग के थैले से 50 हजार निकाल लिए गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। जबरदस्तपुर निवासी बुजुर्ग मासूम का कहना है कि उसने दो लाख रुपये में अपनी जमीन बेची थी। बुजुर्ग का कहना है कि पैन कार्ड न होने का कारण सोमवार को वह लंढौरा पीएनबी शाखा में अलग-अलग खातों में 49 हजार रुपये जमा करने गया था। बुजुर्ग का कहना है कि तीन खातों में पैसा जमा करने के बाद चौथे खाते में पैसा जमा कर रहा था। इसी दौरान ब्लेड से थैला काट कर किसी ने 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात व्यक्ति घटना को अंजाम देता नजर आ रहा है। चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।