बाइकों की भिड़ंत में मां-बेटा घायल

हल्द्वानी। रामनगर-काशीपुर हाईवे पर शनिवार को दो बाइकों की हिम्मतपुर ब्लॉक के पास आमने-सामने की जबरदस्त भिंड़त हो गई। हादस में बाइक पर सवार मां-बेटा घायल हो गए। 108 की मदद से घायलों को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। शनिवार को पीरूमदारा निवासी नैन पुत्र भूरे अपनी मां रामवती के साथ बाइक से किसी काम से गोशाला जा रहा था। तभी सामने से आ रही बुलेट से उसकी बाइक टकरा गई। बुलेट सवार हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। हादसे में मां-बेटे बुरी तरह घायल हो गए। 108 के चालक कैलाश तिवारी ने घायलों को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने नैन की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मामले में परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर बुलेट चालक के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी।