बलोड़ी में चोरों ने तोड़े चार घरों के ताले
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर से करीब 14 किमी. की दूरी पर खिर्सू-बुघाणी रोड से सटे बुघाणी गांव में शनिवार रात को चोरों ने चार बंद घरों के ताले तोड़ दिए। ग्राम प्रधान की सूचना पर गांव में पहुंची श्रीनगर पुलिस टीम ने बताया कि भवन स्वामी देहरादून में रहते हैं। चोरों ने रात को ताले तोड़कर सामान को इधर-उधर बिखेर दिया। बताया कि चोरों ने घर में खाना भी बनाया व खाया भी है। इससे पूर्व चोरों द्वारा इस प्रकार की घटना कई घरों में कर दी गई है। कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि उक्त घटना की सूचना भवन स्वामियों को दे दी गई है। अभी इस संदर्भ में तहरीर भी नहीं मिली है। भवन स्वामियों के गांव पहुंचने के बाद ही चोर क्या सामान लेकर गए हैं। इसकी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि गांवों में इस तरह की चोरियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।