29/01/2023
श्रीनगर क्षेत्र में बिजली कटौती से लोग परेशान
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में रविवार को करीब सात घंटे से अधिक समय तक बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। दिन भर आसमान में बादल लगे होने से ठंड से भी लोगों को दिक्कतें हुई। ठंड में बिजली गुल रहने से बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बाजार में साइबर कैफे, कंप्यूटर से सबंधित अन्य कार्यों के अलावा बिजली पर निर्भर व्यवसाय भी ठप रहा। ऊर्जा निगम के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को बिजली लाइन के मरम्मतीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित था। जिसके लिए सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक बिजली कटौती निर्धारित की गई थी।