सर्विस पर आई दरोगा की कार क्षतिग्रस्त, जीएम समेत तीन पर केस

हरिद्वार। भगवानपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की बहादराबाद हुंडई शोरूम में सर्विस पर दी गई कार क्षतिग्रस्त हो गई। जब सब इंस्पेक्टर ने कार को लेने शोरूम पहुंचे तो हक्के-बक्के रहे गए। कार के परचखे उड़े हुए थे। सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर बहादराबाद पुलिस ने हुंडई शोरूम के जीएम सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर प्रवीण बिष्ट ने बताया कि 16 जनवरी की सुबह वह अपनी कार को रानीपुर झाल स्थित हुंडई शोरूम में सर्विस के लिए दी थी। 18 जनवरी को अपनी कार शोरूम में लेने पहुंचे तो पहले शोरूम के जीएम एवं कर्मचारी ने कार देने में हीला हवाली की गई। लेकिन जब उन्होंने अपनी कार लेने के लिए दबाव बनाया तो कार देखकर वह दंग रह गए। कार पूरी तरह टूटी हुई थी। जब कर्मचारियों से मामले की जानकारी चाही तो वह एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे। लेकिन कार टूटने की सही वजह नहीं बताई। जबकि वह अपनी कार को पहले की स्थिति में वापस करने पर अडिग हैं। सब इंस्पेक्टर प्रवीण बिष्ट का आरोप है कि उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी है। अब उनकी कार को रिपेयर करने के बाद वापस कर रहे हैं। जबकि कार रिपेयर की स्थिति में नहीं है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि हुंडई शोरूम के जीएम पुनिया और हरीश सुरी निवासी हुंडई शोरूम रानीपुर झाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


error: Share this page as it is...!!!!