चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को दिया ज्ञापन

रुड़की। चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। वसंत पंचमी के नजदीक आने के साथ ही चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठने लगी है। मंगलवार को पार्षद पंकज सतीजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जेएम अभिनव शाह से मिला। जेएम को ज्ञापन देकर बताया कि चाइनीज मांझे और लावारिस कुत्तों पर अंकुश लगाया जाए। इस दौरान सांकेतिक धरना भी दिया गया। मकर संक्रांति से पतंगबाजी शुरू हो जाती है। वसंत पंचमी के दिन खासतौर से पतंग उड़ाने की परंपरा रही है। कुछ सालों से चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई जा रही है, जो जल्दी नहीं टूटते हैं। इसलिए लोग इसे पसंद करते हैं, लेकिन यह काफी खतरनाक भी है। पतंग कटने के बाद मांझे की चपेट में आने से लोग अक्सर घायल हो जाते हैं। पिछले साल ही रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा का पांव चाइनीज मांझे से बुरी तरह घायल हो गया था। रामनगर के निवासी डिंपल वैध भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए थे।