
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा 1431 सहायक अध्यापक के पद हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। आज दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को संवाद 54 के तहत आयोग द्वारा यह सूचित किया गया है कि उक्त पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक नया आवेदन पत्र तैयार किया गया है तथा अभ्यर्थियों को इसे नए सिरे से भरना होगा अर्थात जिस अभ्यर्थी ने अपना OTR प्रोफाइल भरा है उसे भी यह आवेदन शुरू से आखरी तक नए सिरे से अनिवार्य रूप से भरना होगा। साथ ही फोटो हस्ताक्षर व अन्य डाटा भी नए सिरे से भरना होगा।
इसके साथ ही आयोग ने यह भी सूचित किया है कि मंडलों के चैन का विकल्प तथा महिला विद्यालयों के चयन का विकल्प अभिलेख सत्यापन के समय मेरिट के आधार पर दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी एवं संवाद को डाउनलोड करने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
http://uksssc-samvad.com/assets/info_files/info_202010160747524.pdf